कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2019): कल है एंट्रेंस एग्जाम, रखें इन चीजों का ध्यान !

CLAT 2019: देश के लॉ विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2019) की एंट्रेंस परीक्षा आयोजन कल होना है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वह ये जरूरी जानकारी जान लें.

आपको बता दें, इस साल परीक्षा का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), उड़ीसा की ओर से किया जा रहा है. क्लैट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देश भर के 21  NLU में ग्रेजुएशन और अंडर-ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.

 

CLAT 2019- कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न

यूजी प्रोग्राम: 200 अंकों की परीक्षा दो घंटे की होगी. जिसमें मल्टी चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. एक-एक अंक के 200 प्रश्न होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किग होगी.

विषय क्षेत्र: सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, प्राथमिक गणित (न्यूमेरिकल एबिलिटी), कानूनी योग्यता और लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे.

पीजी प्रोग्राम: कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो प्रत्येक को एक अंक देंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी. जिसमें प्रत्येक गलत जवाब देने पर  0.25 की निगेटिव मार्किंग होगी.

 

हार जीत चलती रहती, इस्तीफे की कोई जरुरत नहीं- मनमोहन सिंह

 

परीक्षा के लेकर जाएं ये चीजें

CLAT एक ऑफलाइन परीक्षा है, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एक पेंसिल और कम से कम दो बॉल पॉइंट पेन (काला / नीला) ले जाएं.  इसके अलावा, उम्मीदवारों को CLAT परीक्षा केंद्र में नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स को ले जाना भी नहीं भूलना चाहिए.

 

  1. एडमिट कार्ड (अगर आपने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट www.clat.ac.in पर जा सकते हैं)

 

  1. आईडी प्रूफ

 

  1. पासपोर्ट साइज फोटोज

 

LIVE TV