श्रद्धा कपूर को है इस बात का डर,’कॉफी विद करण 6′ में जाने से किया इंकार
मुंबई. करण जौहर का टीवी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ अपने छठे सीजन में चल रहा है। इस शो में हिस्सा लेने वाले गेस्ट्स के साथ हंसी-मजाक करते हुए करण जौहर गहरे राज उगलवा लेते हैं। लगता है कि ‘स्त्री’ स्टार श्रद्धा कपूर करण जौहर के इस अंदाज से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इसीलिए वो इस शो का हिस्सा बनने से कतरा रही हैं।
बीते दिनों जब इस शो में मलाइका अरोड़ा आमिर खान के साथ बातचीत वाले स्पेशल एपिसोड में पहुंची थी तो उस दौरान भी करण जौहर ने मजाकिया अंदाज में जल्दी ही मलाइका की शादी अर्जुन कपूर से होने का इशारा कर दिया था। जिसके बाद मलाइका बुरी तरह से शरमा गईं थी। इतना ही नहीं टीवी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के मंच पर भी बाद कुछ ऐसा ही हुआ था जब करण जौहर ने मलाइका को छेड़ते हुए उनके मिलान ट्रिप के बारे में सवाल किया था।
महिला विश्व कप : फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड से होगा भारत का घमासान
मलाइका अपने जन्मदिन के मौके पर मिलान घूमने गई थीं लेकिन इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने प्यार के साथ यहां होने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद टीवी रियल्टी शो के मंच पर करण जौहर ने मलाइका से पूछ ही लिया था कि वो जन्मदिन मनाने वहां किसके साथ गईं थी। मलाइका इस सवाल के जवाब में भी बुरी तरह शरमा गईं थी और कहा था कि इसे बर्निंग सवाल ही रहने दो। ऐसे में अब जब श्रद्धा कपूर को इस टीवी शो में हिस्सा लेने का ऑफर मिला तो उन्होंने बेहद ही विनम्र तरीके से मना कर दिया।
एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल स्पॉटबॉय ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा है, ‘श्रद्धा अपनी निजी जिंदगी और लव लाइफ के बारे में बात करने से कतरा रही थी। इसीलिए उन्होंने बेहद विनम्र तरीके से करण जौहर को इस शो से दूर रहने के अपने फैसले के बारे में बता दिया है।’