कॉगनिशिया 2016 में आर्मी पब्लिक स्‍कूल रहा नंबर वन

कॉगनिशिया 2016लखनऊ। नेशनल ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट नेटवर्क, लखनऊ ने पीएसआईटी कानपुर के साथ कॉगनिशिया 2016 के नाम से एक प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें लखनऊ और कानपुर के 25 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। करीब छह सप्ताह चली इस प्रतियोगिता का समापन शनिवार को पीएसआईटी प्रेक्षागृह में हो गया।

इस प्रतियोगिता में लखनऊ का आर्मी पब्लिक स्‍कूल पहले स्‍थान पर रहा। वहीं दूसरा स्‍थान डॉ वीरेंद्र स्‍वरूप एजुकेशन सेंटर और तीसरा स्‍थान कानपुर के सेंट अलॉसियस हाई स्‍कूल को मिला। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 15 हजार रुपए की नगद राशि, फर्स्‍ट रनर-अप को 10 हजार और सेकंड रनर-अप को पांच हजार की राशि प्रदान की गई।

एनएचआरडीएन के अध्‍यक्ष कुमार ललित और उपाध्‍यक्ष शेफाली राज ने विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान किए। पुरस्‍कार वितरण के बाद ललित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वह स्‍वयं भी क्विज कॉम्‍पटिशन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्‍होंने कहा कि इससे हमें शा‍रीरिक अभ्‍यास, साहसिक खेलकूद जैसी रोमांचक अनुभूति होती है।

LIVE TV