‘कैसा होता है मौत के बाद का जीवन’, तो ये चीनी कंपनी करेगी आपकी मदद…

लोगों को मौत और फिर पुनर्जन्म का अनुभव देने के लिए चीन के शंधाईमें एक खास तरह का प्रयोग कियाजा रहा है।

इस प्रयोग में लोगों को मृत्यु के बाद का अहसास करवाया जाता है जिसमें व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए बनाए गए एक विशेष चैंबर में डाला जाता है और चारों और से धुएं का गुबार चैंबर में कैद शख्स को पूरी तरह घेर लेता है।

 मौत के बाद का जीवन

पार्टिसिपैंट्स इसके बाद एक दूसरे रास्ते को चुनते हैं जिसमें वो एक सर्कुलर होल से बाहर निकलते हैं।

ये अहसास पुनर्जन्म जैसा है जिसके बाद वह अपने दोस्तों से मिलते हैं।

भारत ने पाकिस्तान को दी नसीहत, कहा- अब जमाना बदल गया है कम से कम अब तो…
इस प्रयोग में हिस्सा लेने वाले एक शख्स ने जानकारी देते हुए बताया कि जब आप दरवाजे से अंदर प्रवेश करते हैं।

आपका अनुभव ही एकदम बदल जाता है, आप अपनी सोच में अलग तरह का बदलाव महसूस करते हैं और यह आपके अंदर आने के पहले के अहसास से बहुत अलग होता है।

LIVE TV