
श्रीनगर। सोमवार का दिन सुरक्षा बालों पर काफी भारी पड़ा। यहां अचानक आतंकियों ने बैंक की कैश वैन पर हमला बोल दिया। इस हमले में पांच पुलिसवाले शहीद हुए, वहीं दो बैंक कर्मियों की भी मौत हो गयी। इससे पहले पाकिस्तानी सीजफायर में शहीद हुए दो जवानों के शवों के साथ पाक सेना ने बर्बरता की थी।
कैश वैन पर हमला
ख़बरों के मुताबिक़ आतंकवादियों ने कैश वैन से 50 लाख रुपये और पुलिसवालों के हथियार भी लूट लिए। वारदात के बाद पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
सोमवार को ही पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी फायरिंग में आर्मी के एक जेसीओ और बीएसएफ के एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गए।
पाकिस्तानी BAT ने शहीदों के साथ बर्बरता करते हुए उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। पाकिस्तान की इस कायरना हरकत पर भारतीय सेना ने कहा है कि वह इसका माकूल जवाब देगी।
वहीं, एक दिन पहले ही रविवार को श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन पर कुछ हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया था।
हमले में 4 पुलिसवाले जख्मी हो गए जबकि एक सिविलियन की मौत हो गई थी। पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंकने के बाद हमलावर फरार हो गए।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही शनिवार को दो हफ्ते बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सर्विस बहाल की गई थी।
हालांकि फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, वीचैट, गूगल प्लस, यू-ट्यूब, स्नैपचैट, फ्लिकर जैसी साइटों पर घाटी में प्रतिबंध जारी है।
दरअसल आतंकियों के साथ मुठभेड़ के वक्त पत्थरबाजों को इकट्ठा करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइटों का इस्तेमाल हो रहा था। कुछ वॉट्सऐप ग्रुप को सीमापार से भी संचालित किया जाता था।





