कैलाश धाम में 11000 फीट की ऊंचाई पर बन रही रोड, श्रद्धालुओं की पहुंच होगी आसान

अब कैलास धाम तक अब श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होने वाली है। चार किलोमीटर लंबी इस सड़क पर डामरीकरण शुरू हो चुका है। बीआरओ के जवान प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद 11000 फीट की ऊंचाई पर डामरीकरण के कार्य में जुटे हुए हैं। करीब चार किलोमीटर हिस्से में गुंजी से नावी के बीच सड़क पर डामर लगना शुरू हो गया है। आदि कैलास नावी के पास ही स्थित है। आदि कैलास की यात्रा का बहुत धार्मिक महत्व है। अभी तक सड़क कच्ची होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें होती थीं।

 बीआरओ ने क्षेत्र में होने वाले भारी हिमपात से पहले सड़क पर डामरीकरण पूरा करने का लक्ष्य बना रखा है। यहां का मौसम तीखी हवाओं के चलते प्रतिकूल बना हुआ है। जवानों को डामरीकरण के लिए दिन में पांच घंटे का समय ही मिल पा रहा है। बननेवाली दुरुस्त सड़क से स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ क्षेत्र में तैनात जवानों को भी लाभ मिलेगा। वहीं, सड़क पर डामरीकरण शुरू होते ही क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रवासियों ने बीआरओ और सरकार को आभार जताया है।

आपको बता दें आदि कैलास को भी कैलास का ही दर्जा प्राप्‍त है। ये भी पंच कैलास में से एक माना जाता है। मान्‍यताओं के मुताबिक भोलेनाथ जब माता पार्वती को ब्‍याहने के लिए जा रहे थे तो इसी स्‍थान पर उन्होंने अपना पड़ाव डाला था। कैलास मानसरोवर यात्रा के बाद आदि कैलास यात्रा को सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। आदि कैलास को छोटा कैलास भी कहा जाता है।

यह भी पढ़े-यूपी में सुब्रत राय समेत 18 के खिलाफ मामला दर्ज, करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

LIVE TV