कैबिनेट बैठकः अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्व विद्यालय सहित इन 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Reporter- Ram anuj bhatt

लखनऊः योगी कैबिनेट में आज 6 प्रस्तावों पर मुहर लगी। जहां बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नहीं थे। विभिन्न विभागों निगम परिषद में निर्वाचित किये गए उपाध्यक्ष को आवासीय भत्ता उपलब्ध कराया गया 10 हजार रुपये प्रति माह यह भत्ता स्वीकृत किया गया।

साथ ही अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्व विद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने का प्रस्ताव पर सहमती जताई गई। वहीं जनपद मुरादाबाद के तहसील कांठ में बस अड्डा बनाने के लिए 1210 वर्ग मीटर है की जमीन मुहैया कराने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। पर सरकार को यह अंदेशा था कि मिर्जापुर की घटना को लेकर सवाल जरूर खड़े होंगे। इस पर सरकार बचाव मे दिखी

योगी कैबिनेट में आज 6 प्रस्तावों पर मुहर लगी जहां बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नहीं थे।

1 विभिन्न विभागों निगम परिषद में निर्वाचित किये गए उपाध्यक्ष को आवासीय भत्ता उपलब्ध कराया गया 10 हजार रुपये प्रति माह यह भत्ता स्वीकृत किया गया।

2 – अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्व विद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि चाहिए 20 एकड़ स्वस्थ्य विभाग से लिया गया 15 एकड़ एलडीए से लिया गया, 15 एकड़ चिकित्सा विभाग से लिया गया इसतरह 50 एकड़ जमीन दी गई है।

3 – जनपद मुरादाबाद के तहसील कांठ में बस अड्डा बनाने के लिए 1210 वर्ग मीटर है जो निशुल्क दी जा रही है करीब 10 करोड़ की यह भूमि है, एक वर्ष में इसका निर्माण होगा।3.5 करोड़ लागत आए।
4 – श्री अमज़द हुसैन के खिलाफ अनुशाश्नात्मक कार्यवाही पर सूचना विभाग से जुड़े थे लोकसेवा आयोग की सहमति न होने पर मंत्री परिषद ने सहमति प्रदान की है 7 बिंदुआओ पर जांच चल रही थी जिसपर इनपर कार्यवाही के आदेश दिया गया है। मूल पद जिला सूचना अधिकारी थे असिस्टेंट डायरेक्टर थे जिन्हें वापस रिवर्ट किया गया है।

पुलिस ने किया सराहनीय काम, बेसहारा का बनी सहारा

5- विभागों के परिवर्तन के साथ ही सदस्यो में भी परिवर्तन किया गया है,
6 – उत्तर प्रदेश के विधानसभा और विधानपरिषद का सत्रावसान किया गया है।

LIVE TV