कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले-कांग्रेस में रहू ना रहू, लेकिन BJP में शामिल नहीं हो रहा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा, मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं। मैंने पहले भी कहा है कि सिद्धू पंजाब के लिए सही आदमी नहीं है, वो जहां से भी लड़ेगा मैं उसे नहीं जीतने दूंगा। उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट विधानसभा अध्यक्ष को देखना है, अगर ऐसे हालात बन जाते हैं कि कोई पार्टी बहुमत खो देती है तो अध्यक्ष फैसला करता है। ये मेरा काम नहीं है।

Rahul & Priyanka inexperienced, will pit candidate against 'dangerous'  Sidhu: Amarinder Singh

पूर्व सीएम ने कहा कि, अफसर हटाने का काम प्रधान का नहीं है, अफसर को मुख्यमंत्री लगाता, हटाता और बदलता है। मेरे 9.5 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कई प्रधान रहे हैं, हमारी एक-दूसरे से बातचीत होती थी। लेकिन कभी ये हाल नहीं थे जो सिद्धू ने बनाए हैं। सिद्धू पंजाब के लिए सही व्यक्ति नहीं है, अगर वो चुनाव लड़ेगा, जहां से भी लड़ेगा मैं उसको नहीं जीतने दूंगा।

LIVE TV