कैदियों में फैल रही टीबी की बीमारी, कारागार में दहशत का माहौल !

बदायूं : जनपद के जिला कारागार में कैदियों को टीबी की बीमारी फैलने से कैदियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है | आये दिन जिला कारागार में टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है |

जिला अस्पताल के टीबी के विशेषज्ञ डाक्टरों ने जब जिला कारागार में जांच की तो वहां पर सात केस टीबी मरीज के निकले हैं |

उन्होंने कैदियों को सावधानी बरतने के टिप्स दिये जिससे अन्य कैदियों में टीबी की बीमारी न फेलने पाये | फिलहाल इस पूरे मामले में जेल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है |

बदायूं के जिला कारागार में बंद कैदियों को जेल में टीबी की बीमारी फैल रही है | जिससे जेल में बंद कैदियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है | कैदियों की दहशत को देखते हुये जिला कारागार प्रशासन ने जिला अस्पताल की टीम को सूचित किया |

 

स्कूल संचालक और प्रधानाचार्य की गला दबाकर की गई हत्या, पुलिस ने आरोपियों की लिया हिरासत में !

 

जिला अस्पताल के टीबी विभाग के विशेषज्ञ डाक्टरों ने जब जिला कारागार में जाकर कैदियों की जांच की तो सात टीबी के मरीज पाये गए | उन सात कैदियों का टीबी का इलाज शुरू कर दिया गया है |

टीबी विभाग के डाक्टरों ने कैदियों को हिदायत दी है कि वह सावधानी बरते और मुंह पर कपड़ लगाकर रहे जिससे अन्य कैदियों को टीबी की बीमारी न फैल सके | फिलहाल जेल में यह बीमारी दिनों दिन पैर पसार रही है जिससे कैदियों में दहशत फैली हुई है |

 

LIVE TV