कैडबरी चॉकलेट में बीफ होने का दावा सही या गलत, इस रिपोर्ट में जानें

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कैडबरी चॉकलेट में बीफ होता है। वायरल पोस्ट में कहा गया है कि यदि किसी उत्पाद में जिलेटिन नामक इंग्रेडिएंट होता है, तो इसका मतलब है कि यह गोमांस का प्रयोग करके बनाया गया है। इस पर कंपनी का कहना है कि यह पूरी तरह से भ्रामक है, क्योंकि ये उत्पाद भारत से संबंधित नहीं है। कंपनी ने बताया कि भारत में बेचे जाने वाले उसके प्रोडक्ट में बीफ या किसी भी प्रकार के अन्य मांस का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

cadbury: गरीबों और जरूरतमंदों के बीच 23 लाख चॉकलेट और 3.60 लाख बिस्किट पैक  बांटेगी कैडबरी - cadbury to distributes lakhs of chocolates among poor and  needy | Navbharat Times

बता दें कि कैडबरी चॉकलेट में बीफ को लेकर जब से ये मैसेज वायरस हुआ तो कई लोगों ने इस मुद्दे पर जवाब मांगते हुए के लिए कंपनी के आधिकारिक हैंडल को टैग भी किया। जिसपर कंपनी ने जवाब देते हुए बताया कि उनके द्वारा साझा किया गया स्क्रीनशॉट भारत में निर्मित मोंडेलेज उत्पादों से जुड़ा नहीं है बल्कि मोंडेलेज इंटरनेशनल अमेरिकी कंपनी है, जो अब ब्रिटिश कंपनी कैडबरी की मालिक है। इसके साथ ही कंपनी ने जोर देते हुए आगे कहा, चॉकलेट के रैपर पर हरे रंग का सर्कल दर्शाता है कि भारत में निर्मित और बेचे जाने वाले सभी उत्पाद 100% शाकाहारी हैं।

dairy milk
LIVE TV