कैटरीना से पहले Vicky Kaushal ने Harleen Sethi को किया था डेट, ब्रैकअप के बाद अभिनेत्री ने बयां किया था दर्द

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन, इन सबके साथ अब विक्की कौशल की पीछे की जिंगदी के पन्ने भी खुल रहे हैं। जिसमें अभिनेत्री हरलीन सेठी का नाम दर्ज है। दरअसल, विक्की कौशल कैटरीना से पहले हरलीन को डेट कर रहे थे। बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि दोनों ने अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात नहीं की।

Harleen Sethi on breakup with Vicky Kaushal, says 'I am nobody's ex or  current or even future girlfriend' - Hindustan Times

वहीं ब्रेकअप के बाद हरलीन सेठी ने एक कविता लिखी थी। जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया था। हरलीन ने लिखा था, ‘मैंने जहां से शुरुआत की थी और जहां आज मैं हूं। इसका रास्ता मैंने खुद नहीं बनाया था। निडर और एनर्जी से भरपूर होकर उनकी इच्छा का स्वागत किया। मैंने खुद को एक बड़े तालाब में छोटी मछली के रूप में पाया… ब्रेकअप मुझे नहीं तोड़ सकते, जीत मुझे भर नहीं सकती, हार मुझे मार नहीं सकती। मैं खुद को पूरा समझती हूं… मेरा खुद का स्वैग है। मैं खुद के लिए एक टैग हूं’। ये कविता तब खूब वायरल हुई थी।

Harleen Sethi on her breakup with Vicky Kaushal: It didn't bother me, but  it did bother my family and friends | Celebrities News – India TV

बता दें कि विक्की कौशल और हरलीन सेठी ने 2019 में कुछ महीनों तक डेट किया था। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की रिलीज से पहले दोनों अलग हो गए थे। लेकिन दोनों के ब्रेकअप की वजह किसी को नहीं पता। यहां तक की दोनों ने कभी इसका जिक्र भी नहीं किया।

LIVE TV