अयोध्या मंडल कारागार में बंद सजायाफ्ता कैदी प्रवेश पांडे की मौत का मामला सामने आया है। प्रवेश पांडे कैंसर से पीड़ित था जिसके बाद उसकी मौत जेल में हो गई।

जिला अस्पताल के डॉक्टर विपिन वर्मा ने उसे मृत घोषित किया। मंडल कारागार के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने फोन पर बताया कि कैदी के मुँह में कैंसर था और कुछ दिन पूर्व लखनऊ में उसका ऑपरेशन कराया गया था। हालांकि इसके बाद भी सफलता नहीं मिली। जिसके बाद कैदी प्रवेश की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक कैदी थाना खंडासा क्षेत्र का रहने वाला था और मारपीट के मामले में उसे 10 साल की सजा हुई थी।