कैंसर की अफवाहों से परेशान होकर, शहीद ने कर ही दिया ट्वीट

मुंबई.कई बड़ी सेलिब्रिटीज जैसे इरफान खान, सोनाली बेंद्रे और ऋषि कपूर जैसे अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. दोनों की बीमारी पिछले कई दिनों से सुर्ख़ियों में है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को लेकर भी एक ऐसी अफवाह उड़ी कि एक्टर को सामने आकर अपना पक्ष रखना पड़ा.

शाहिद कपूर

दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि शाहिद को कैंसर है. इस खबर ने प्रशंसकों समेत मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी. अफवाहों से तंग आकर एक्टर ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “मैं पूरी तरह से फिट हूं, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नही दें.”

बता दें कि मनोरंजन की कई वेबसाइट्स ने शाहिद का नाम न लेते हुए खबर चलाई थी कि एक्टर पेट के कैंसर से पीड़ित हैं. यह भी कहा गया कि कैंसर फर्स्‍ट स्‍टेज में है और एक्टर इसका इलाज भी करा रहे ह‍ैं.

जब इस बारे में शाहिद के परिवार से पूछा गया तो उन्होंने तीखी प्रत‍िक्र‍िया दी. इन सारी खबरों को अफवाह बताते हुए शाह‍िद के पर‍िवार ने कहा, “लोग कुछ भी कैसे लिख सकते हैं? आखिर इस खबर का आधार क्‍या है? इस तरह की अफवाह फैलाने को आखिर कैसे जायज ठहराया जा सकता है?”

जल्द ही धरती पर होगी नए जीवन की शुरुआत,साइंटिस्टों ने खोज ली एक और धरती

शाह‍िद कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्‍म “कबीर सिंह” की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म 21 जून 2019 में र‍िलीज होगी. इसके पहले शाह‍िद की श्रद्धा कपूर संग “बत्ती गुल मीटर चालू” फ‍िल्म र‍िलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी. इस साल शाहिद के खाते में सिर्फ एक सफल फिल्म दर्ज है. ये फिल्म थी संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी “पद्मावत”.  फिल्म में शाहिद, दीपिका के अपोजिट थे.

LIVE TV