IIT प्लेसमेंट : इस साल फिर स्टार्टअप कंपनियां करेंगी बंपर भर्तियां

कैंपस प्लेसमेंट्सनई दिल्ली। आईआईटीज ने इस बार बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट्स के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया था। लेकिन फिर भी जिस संख्या में स्टार्टअप्स आईआईटी प्लेसमेंट्स में इस साल भाग ले रहे हैं, वह काफी चौंकाने वाला है। आईआईटीज ने कुछ अन्यों के अलावा फ्लिपकार्ट और स्नैपडील को ब्लैकलिस्टेड कर दिया था।

इस साल उनकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ऐमजॉन और पेटीएम कई आईआईटीज में बड़े पैमाने पर भर्ती कर रही हैं। ऐमजॉन ने इस साल 17 आईआईटीज में जाने का फैसला किया है और पिछले साल के मुकाबले ज्यादा इंजिनियर्स को हायर करने की योजना है। इस बार ऐमजॉन जोधपुर, इंदौर और भुवनेश्वर में भी पहली बार भर्ती करेगा।

सरकार के नोटबंदी के फैसले से सबसे ज्यादा फायदा कमाने वाली कंपनी पेटीएम ने इस साल पिछले साल के मुकाबले दोगुना भर्ती करने की योजना बनाई है। पेटीएम में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित सिन्हा ने बताया, ‘पेटीएम तेजी से बढ़ रही है और हम ऐसे टैलेंट की तलाश में हैं, जो हमें यही रफ्तार बनाए रखने में मदद करें।’ इसने गुवाहाटी, रुड़की, मद्रास, मुम्बई और वाराणसी (बीएचयू) आईआईटीज से इस साल भर्ती की है। इन बड़े स्टार्टअप्स के अलावा अन्य कुछ छोटे स्टार्टअप्स भी देश के अग्रणी इंजिनियरिंग कैंपसों से टॉप टैलेंट को आकर्षित करने की दौड़ में शामिल है।

पिछले साल कुछ स्टार्टअप्स ने ऑफर देने के बाद या तो अपने ऑफर वापस ले लिए थे, या जॉइनिंग में टाल-मटोल कर रहे थे। इसको देखते हुए आईआईटीज ने कुछ स्टार्टअप्स को ब्लैकलिस्टेड करने का फैसला लिया था। इसे देखते हुए यह समझा जा रहा था कि इस साल स्टार्टअप्स कैंपस प्लेसमेंट्स में बड़े पैमाने पर हिस्सा नहीं लेंगी लेकिन स्थिति इसके उलट है। वहीं स्टूडेंट्स भी इन स्टार्टअप्स में दिलचस्पी ले रहे हैं।

LIVE TV