कैंडी वनडे : सीरीज अपने नाम करने के लिए भारत को चाहिए 218 रन

कैंडी वनडेकैंडी। श्रीलंका के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के लिए भारत को 218 रनों की दरदार है। भारतीय टीम ने रविवार को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम जारी तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही मेजबान टीम को 50 ओवरों में नौ विकेट पर 217 रनों पर सीमित कर दिया।

कैंडी वनडे

मेजबान टीम की ओर से लाहिरू थिरिमान्ने ने सर्वाधिक 80 रन बनाए जबकि दिनेश चांडीमल ने 36 रनों की पारी खेली। मिलिंदा श्रीवर्धना ने 29 रनों की अहम पारी खेली। अहम बात यह है कि दोनों खिलाड़ी स्थानापन्न के तौर पर इस मैच मे खेल रहे हैं।

उपुल थरंगा पर दो मैचों के प्रतिबंध के बाद इस मैच के लिए थिरिमान्ने की वापसी हुई जबकि चांडीमल ने चोटिल धनुष्का गुनाथिलाका के स्थान पर टीम में वापसी की।

भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और केदार जाधव को एक-एक सफलता मिली।

भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है।

टीमें : 

श्रीलंका टीम : निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), , लाहिरु थिरिमान्ने, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कापुगेदेरा (कप्तान), मिलिंदा सिरिवर्दना, अकीला धनंजय, लासिथ मलिंगा, विश्व फनार्दो, कुशल मेंडिस और दुष्मांथा चमीरा।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

LIVE TV