केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज, बोले- बुआ, चाचा चाहे जिसको साथ ले लें कमल…

रिपोर्ट- अजय मिश्रा

बरेली- बरेली पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली वासिओ को 274 करोड़ रूपये की सड़को और पुलों योजनाओ की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा की अयोध्या में अब रामलला का भव्य मंदिर बनेगा और मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन भी दी जाएगी। वही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा।

.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा की 2019 में तो बुआ भतीजा एक हुए और अब चाचा भी साथ आ रहे है अब कांग्रेस को भी साथ ले ले तो भी अगले 25 सालो तक कमल खिलता रहेगा ।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनेगा, मस्जिद के लिए भी 5 एकड़ जमीन दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्म भूमि मामले में भारत का अब तक का सबसे ऐतिहासिक फैसला सुनाया है , फैसले से पहले आशंका के बादल ऐसे मडरा रहे थे की अगर फैसला आएगा तो तूफ़ान आ जायेगा और उसमे सब उड़ जायेगे। हिन्दू मुसलमान सबको मै धन्यबाद देता हु , सबने फैसले को स्वीकार किया , देश में कही कोई विवाद नहीं हुआ, जो लोग इस मुद्दे पर राजनैतिक रोटियां सेकते थे अब उनकी राजनीती नहीं चलने वाली।

अखिलेश जी के समय में वो सेतु जो उनके पिता के समय के थे उनका शिलान्यास वो अपनी पांच साल की सरकार में नहीं कर सके थे , हमारी सरकर आने के बाद हमने यूपी में 194 और बरेली में 10 सेतु बनवा रहे है , विकास में भी भेदभाव हो रहा था।

अस्पताल में सिगरेट पीते वायरल हुआ विधायक का फोटे, बोले- बदनाम होंगे तो नाम होगा

अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा की पहले बीस बीस सालो तक सड़को का निर्माण नहीं होता था और सड़को के गड्ढे तो कागजो में भरे जाते थे , अखिलेश यादव बताये की पांच साल सरकार में रहते हुए 1557 गांव थे जो मुख्य मार्गो से नहीं जुड़े हुए थे लेकिन हमारी सरकार ने सभी 1557 गांव को मुख्य मार्गो से जोड़ा गया ।

LIVE TV