केवल 26 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने किया अपने नाम बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड्

इस बार 66वें नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने एक  साथ अपने नाम किया. तो दूसरी तरफ बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कीर्ति सुरेश ने जीता. कीर्ति को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म महानति में अपनी धूंयाधार किरदार निभाने के लिए मिला. कीर्ति मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर सुरेश कुमार और वरिष्ठ एक्ट्रेस मेनका की बेटी हैं. 26 साल की कीर्ति के एक्टिंग टैलेंट से तो साउथ के दर्शक बहुत अच्छे से वाकिफ हैं.

kirti suresh

मेनका ने तमिल फिल्मों में काफी काम किया है. वही कीर्ति ने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने इसके बाद पायलट और कुबेरन जैसी फिल्मों में भी काम किया और कुछ टेलीविजन शोज़ में भी वे नज़र आईं.

मारना हमारे संस्कार में नहीं – पीएम मोदी…

उन्होंने साल 2013 में मलयालम फिल्म गीताजंलि में लीड रोल किया था. इसके बाद उन्होंने रिंग मास्टर, रेमो, नेनू लोकल, सरकार, नेनू सैजाला जैसी कई फिल्मों में काम किया. पिछले कुछ समय में कीर्ति ने लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है जिससे उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. साल 2018 में ही कीर्ति की 8 फिल्में रिलीज हुई थीं. गौरतलब है कि इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. महानति में दुलकर सलमान, समांथा और विजय देवराकोंडा ने अहम रोल निभाए थे. ये बायोग्राफिकल ड्रामा एक्ट्रेस सावित्री की जिंदगी पर बेस्ड था. इस फिल्म में  सावित्री का किरदार कीर्ति ने निभाया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, कीर्ति जल्द ही बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर सकती हैं. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी कीर्ति को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी थी. जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ये भी बताया था कि कीर्ति उनके पिता बोनी कपूर के अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा होने जा रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में अजय देवगन नज़र आ सकते हैं और ये फिल्म सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक होने जा रही है.

LIVE TV