केरल: पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज की फिसली जुबान, बोले- राहुल गांधी अविवाहित, इसलिए लगाते हैं गर्ल्स कॉलेज के चक्कर
देश के कई राज्यों में विधानसभा हो रहे हैं जिसको लेकर राजनीति तेज होती जा रहा है। वहीं मैदान में उतरे तमाम नेता पक्ष-विपक्ष का खेल खेलते दिखाई दे रहे हैं। कई नेता पक्ष को घेरते हैं तो कई अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इसी कड़ी में केरल के पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर निशाना साधते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी अविवाहित हैं जिसके कारण वह सिर्फ गर्ल्स कॉलेज के चक्कर मारते रहते हैं। वहीं जॉयस के इस बयान के बाद कांग्रेस विरोध जता रही है। आपको बता दें कि पार्टी के द्वारा इस बात की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गयी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इडुक्की से साल 2014 में माकपा के समर्थन से बतौर निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीतने वाले जॉयस ने बीते दिन यानी सोमवार को इरत्तयार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस बीच उन्होंने राहुल गांधी के पिछले हफ्ते कोच्चि स्थित एक महिला कॉलेज में छात्राओं से रूबरू होने का जिक्र करते हुए उन पर अभद्र टिप्पणी का प्रयोग किया। वहीं इसे लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने अपनी सफाई में कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) राहुल गांधी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी का राजनीतिक रूप से विरोध करेंगे, लेकिन व्यक्तिगत रूप से नहीं।