केमिकल वाले डियो की जगह घर पर ही बनाए नेचुरल डिओडरेंट, स्किन के लिए है सेफ

गर्मी में अधिकतर हमें पसीने की बदबू शर्मिंदा कर देती है. ऐसे में हम ये सोचते हैं कि परफ्यूम या डीयो लगा लिया जाए. महंगे डीयोडोरेंट बार-बार खरीदना भार लगने लगता है और अपनी जेब ढीली करके हमें मिलता है वही केमिकल से बना डीयो. ये हमारी स्किन के लिए हानिकारक होता है और रेशेज़ पड़ने का डर भी होता है. इन समस्याओं से बचने के लिए हमें इस्तेमाल करना चाहिए नेचुरल डियो का. तो आइए जानते हैं कि कैसे बना सकते हैं आप घर पर ही बिना केमिकल वाला डीयो.

essential oil

 

नेचुरल डियो बनाने के लिए आपको टी ट्री असेन्शियल ऑयल की जरुरत होगी. टी ट्री आयल के बारे में आपको बता दें, यह तेल आपको फ्रेश तो रखता ही है साथ ही इसका एन्टीसेप्टिक और एन्टी बैक्टीरियल गुण दुर्गन्ध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है. घर पर बना ये डिओडरेंट आपकी स्किन के लिए भी सेफ रहेगा और आपको पसीने से भी बचता है. यहां जानिए इसे बनाने की विधि.

उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर से जेल में पूछताछ करने पहुंची CBI

विधि

 

* दो बड़े चम्मच पानी में दो बूंद टी ट्री असेन्शियल ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

 

* आप इस सोल्युशन को स्प्रे के बोतल में भी रख सकते हैं. सिर्फ इस्तेमाल करने के पहले अच्छी तरह से हिला लें.

 

* इस सोल्युशन को अंडरआर्म और गर्दन के नीचे स्प्रे या मसाज़ करें.

LIVE TV