केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ के किए दर्शन, बाद में मोदी ने जताई यह इच्छा…

केदारनाथ धाम से लौटकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बदरीनाथ धाम में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने मंदिर के पदाधिकारियों से बदरीनाथ धाम का विकास करने की इच्छा जताई। इसके साथ ही उनसे इस काम में सहयोग भी मांगा।

केदारनाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केदारनाथ धाम की तरह ही बदरीनाथ धाम का भी कायाकल्प करना चाहते हैं। लेकिन इसमें उन्हें बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और स्थानीय लोगों का सहयोग चाहिए। अगर सभी लोग सहयोग करेंगे तो जल्द ही बदरीशपुरी भी केदारपुरी की तरह ही नजर आएगी।

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के सिंहद्वार से करीब पांच मिनट तक बदरीनाथ के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। गुजरात भवन में उन्होंने बीकेटीसी के पदाधिकारियों से भेंट की। बीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और बदरीनाथ के डिमरी ब्राह्मण पंकज डिमरी ने केदारनाथ की तर्ज पर ही बदरीनाथ धाम को भी संवारने की मांग उनके सम्मुख रखी।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक की प्राइवेट बस से भिड़त, मौत की घाट उतरे इतने यात्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि बदरीनाथ धाम को भी केदारनाथ की भांति संवारा जा सकता है, इसके लिए मंदिर समिति और स्थानीय लोगों को उनका (प्रधानमंत्री का) सहयोग करना होगा। धाम के सौंदर्यीकरण के लिए मंदिर परिसर के इर्द गिर्द हुए निर्माणों को हटाना होगा।

ऐसी स्थिति में विरोध के स्वर उठ सकते हैं, लिहाजा सभी को इस दिशा में सहयोग करना होगा। डिमरी ब्राह्मण पंकज डिमरी ने कहा कि बदरीनाथ की तीर्थयात्रा संपन्न होने के बाद बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के साथ बीकेटीसी के पदाधिकारी उनसे (प्रधानमंत्री) मिलने दिल्ली आएंगे।

पीएम मोदी ने बदरीनाथ की शीतकालीन यात्रा के बारे में भी समिति के पदाधिकारियों से जानकारी मांगी। इस दौरान बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी, बीकेटीसी सदस्य अरुण मैठाणी, चंद्रकला ध्यानी आदि मौजूद थे।

LIVE TV