आपदा पर भारी आस्था, केदारनाथ धाम पहुंचे पौनेे दो लाख श्रद्धालु

केदारनाथ धामरुद्रप्रयाग। एक बार फिर आपदा पर आस्था भारी पड़ी है। इस बार 27 दिनों में केदारनाथ धाम पर एक लाख 70 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं। 2013 में आई आपदा के बाद यह रिकॉर्ड है। माना जा रहा है कि इस सीजन में श्रद्धालुओं की संख्‍या पांच लाख तक जाएगी।

साल 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद केदारनाथ धाम को संवारने में काफी वक्त लगा था। पिछले वर्ष पूरे सीजन में डेढ़ लाख यात्री ही केदारनाथ पहुंचे थे, लेकिन इस बार यात्रियों की संख्या बढ़ने से होटल, लॉज, ढाबा व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।

वर्ष 2013 की आपदा के बाद सबके मन में सवाल बन गया था कि अब केदारपुरी पता नहीं फिर से कब तैयार हो पाये। लेकिन इन सभी कयासों को सरकार, शासन व प्रशासन ने दरकिनार करते हुए नई केदारपुरी का निर्माण किया। इसमें नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) की टीम ने भी सहयोग दिया था।

पिछले वर्ष जहां पूरे यात्रा सीजन में एक लाख 54 हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंचे, वहीं इस बार यह आंकड़ा मात्र 25 दिनों में पूरा हो गया और अभी पांच माह का यात्रा सीजन बाकी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार यात्रियों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंच सकती है।

केदारनाथ धाम का नजारा

इस बार हर दिन आठ से दस हजार तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं और अब तक एक लाख सत्तर हजार यात्री बाबा के दरबार में मत्था टेक चुके हैं। श्रद्धालुओं के मुताबिक आपदा के बाद भी उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई है। बाबा के दरबार पर आकर शांति महसूस हो रही है।

आपदा के दौरान जिस तरह से केदारनाथ की स्थिति देखने को मिली, उससे बहुत दुख हुआ और मन में यही था कि अब बाबा का धाम कब तक संवर पायेगा। मगर दो-तीन सालों में ही केदारपुरी फिर से अपने पुराने स्वरूप में आ चुकी है।

इस बार यात्रियों की आमद बढ़ने से होटल, ढाबा व लॉज संचालकों में भी खुशी देखी जा रही है। आपदा से पूर्व जिस तरह की चहलकदमी यात्रा पड़ावों पर देखी जाती थी, वह स्थिति फिर से बन गई है। सुबह से देर सांय तक यात्रियों की चहलकदमी पड़ावों पर देखी जा सकती है। ऐसे में व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। इधर, प्रशासन की ओर से भी यात्रा को लेकर संजीदगी देखने को मिल रही है। यात्रा में बढ़ रही संख्या से प्रशासन में भी खुशी बनी है। प्रशासन और पुलिस की टीम भी यात्रियों की सेवा में जुटी हुई है।

LIVE TV