
नई दिल्ली। दो बार के ओलम्पियन संजीव राजपूत ने डॉ कर्णी शूटिंग रेंज में कुमार सुरेंद्र सिंह (केएसएस) मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने इस स्पर्धा में भारत के ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्र सिंह और चेन सिंह को मात दी।
न्यूजीलैंड ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे प्रणॉय और कश्यप
हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए संजीव ने फाइनल में 461 अंकों का स्कोर किया जबकि रजत पदक जीतने वाले सत्येंद्र ने 453.4 अंको का स्कोर किया। चेन ने 442.5 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पर कब्जा जमाया। सत्येंद्र और चेन दोनों आर्मी मार्कमैनशिप यूनिट (एएमयू) का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
इसी टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग में हरियाणा के निशांत दलाल ने 3पी में 449.8 का स्कोर हासिल करते हुए की जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक जीता। मध्य प्रदेश के आकाश पाटीदार और सयैद अरब ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता। आकाश ने 447.4 के स्कोर के साथ और सैयद ने 438.2 के स्कोर के साथ पदक जीता।
राइफल और पिस्टल निशानेबाज अब वर्ष की तीसरी और चौथी चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे जो ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाली राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम के चयन का आधार होगी।