केंद्र सरकार को राहुल गांधी ने पढ़ाया जिम्मेदारी का पाठ, पूछा- प्रवासी मजदूरों के खातों में कब पैसा डालेगी सरकार?
देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों ने कमर कसते हुए कड़े दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए उन्होंने एक ट्वीट भी साझा किया। राहुल गांधी ने केंद्र को संबोधित करते हुए बताया कि प्रवासी एक बार फिर से पलायन को मजबूर हैं।
इसी के साथ राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का फर्ज बनता है कि वह प्रवासी मजदूरों के खातों में रुपये जमा करवाए। यदि बात करें राहुल गांधी के द्वारा साझा किए गए ट्वीट की तो उसमें उन्होंने लिखा है कि, “प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपय डाले। लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी?”