केंद्र सरकार के कई विभागों में विभिन्न पदों के लिए निकली वैकेंसी, 12वीं और ग्रेजुएट कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
केंद्र सरकार के कई विभागों में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए देशभर में निकली सरकारी नौकरी की जानकारी एक साथ उपलब्ध कराई जा रही है। योग्यता और इच्छानुसार कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशल कैडर ऑफिसर MMGS-III के 5 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी हैं। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स 12 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। कैंडिडेट्स SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
लोक सभा सचिवालय
लोक सभा सचिवालय ने हेड कंसल्टैंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टैंट) समेत 9 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स निर्धारित फॉर्मेट में ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ये भर्तियां पूरी तरह से कॉन्ट्रेक्ट बेस पर होंगी, जो सिर्फ एक साल के लिए होगी। कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिनों के अंदर यानी 8 फरवरी अप्लाई कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट loksabha.nic.in के जरिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर इसे भरकर निर्धारित पते पर भेजना होगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट, सीनियर सुपरिटेंडेंट समेत 58 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिड्ट एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in के जरिए 18 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान रखें यह भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर निकाली गई है। बाद इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।