केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने GoM की 25वीं बैठक में हिस्सा लिया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की 25वीं बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में उन्होंने कहा कि देश में लगातार तीन दिन से रोज 4 लाख से ज़्यादा मामले आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में फिर 4,01,078 मामले आए। हालांकि ये संतोषजनक बात है​ कि पिछले 24 घंटे में 3,18,609 मरीज़ ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमारे देश में एक दिन की टेस्टिंग कैपेसिटी 25 लाख है और पिछले 24 घंटे में हमने 18,08,344 लोगों का टेस्ट किया।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि विदेशों से आई जरूरी मेडिकल सहायता को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रभावी ढंग से आवंटित किया जा रहा है। इनमें अब तक 2933 ऑक्सीजन सांद्रक, 2429 ऑक्सीजन सिलेंडर, 13 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 2951 वेंटिलेटर / बीआई पीएपी / सी पीएपी और तीन लाख से अधिक रेमेडिसविर की शीशियां वितरित की जा चुकी हैं।

LIVE TV