केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद पीयूष गोयल बने उपभोक्ता मामलों के नए मंत्री

लंबे वक्त से बीमार चल रहे लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरूवार(8 अक्टूबर 2020) को निधन हो गया। जिसके बाद अब उनके पद को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संभालेंगे। अब से पीयूष गोयल खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का भी कार्य-भार संभालेंगे। जिसकी जानकारी राष्ट्रीय भवन में हुई प्रेस रिलीज द्धारा दी गई ।

 अब पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय, वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कार्यभार भी संभालना होगा। वहीं आज केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी गयी ।

इसके अलावा देश में आज के लिए राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते सरकारी दफ्तरों में आधा झंडा झुका दिया गया है। आपको बता दें,शनिवार(10 अक्टूबर 2020) को रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार पटना में किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,  राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने जनपथ पहुंचकर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।

LIVE TV