कुशीनगर में नसबंदी कराने आई महिलाओं से वसूली का मामला, रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगे रूपये

Report:-Pradeep Yadav/Kushinagar

कुशीनगर जिले में आज नसबंदी कराने आई बड़ी संख्या में महिलाओं से वसूली का मामला सामनें आया हैं। फाजिलनगर सी एच सी केंद्र पर आज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई महिलाओं से रजिस्ट्रेशन के नाम पर की गई वसूली।

अवैध वसूली

लोगों ने अपनी पीड़ा कैमरे पर बताई-

जहाँ एक तरफ जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार महिलाओं को नशबंदी कराने के लिए प्रोत्साहन राशी देने की बात कह रहीं तो वहीं इसके पलीता लगाते स्वास्थ्य विभाग की टीम। फाजिलनगर सी एच सी केंद्र पर भारी संख्या में महिलाएं नशबंदी कराने आई थीं.

सुरक्षित नहीं हैं बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, जेई के साथ पिटाई का वीडियो वायरल

इस दौरान विभागीय मिलीभगत से कुछ लोगों ने महिलाओं से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे की वसूली कर ली लाइव टुडे के संज्ञान में आने के बाद मामले की पड़ताल में कैमरे पर पूरी बात बताई वहीं सी एच सी के प्रभारी चिकित्सक ने वसूली वाले मामले से अपने को अनभिज्ञ बताया.

LIVE TV