हॉट, बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेस लीना जुमानी के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि उन्होंने अब एकता कपूर के शो ‘कुमकुम भाग्य’ को छोड़ने का फैसला ले लिया है। लीना इस सीरियल में तनु का कैरेक्टर रोल प्ले कर रही थीं। लीना को इस शो से अब अपनी इमेज बिगड़ने का डर सताने लगा है।
टीआरपी में जबरदस्त चल रहा जीटीवी का हिट शो ‘कुमकुम भाग्य’ पिछले 5 सालों से दर्शकों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है। टीवी के इस पसंदीदा शो को डिनर टाइम का फेवरेट शो माना जाता है। शो के मुख्य किरदार प्रज्ञा और अभी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है।
अब इस शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। भाव, संवेदनाओं, पारिवारिक झगड़े, प्यार-टकरार के इर्द-गिर्द घूमती इस सीरियल की कहानी जेनेरेशन की तरफ आगे बढ़ने जा रही है। सीरियल में अब 20 साल आगे की कहानी दिखाई जाएगी।
अभी और प्रज्ञा की जुड़वा बेटियां आगे की कहानी में नजर आएंगी। ऐसे में तनु का किरदार निभा रहीं लीना जुमानी को 20 साल बड़ी होने का रोल करना होगा। 20 साल लीप के साइडइफेक्ट से डरकर लीना ने शो छोड़ दिया है।
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में लीना ने कहा है “हां, मैं इस शो को छोड़ रही हूं, क्योंकि मैं उम्रदराज भूमिका निभाने में सहज नहीं हूं।” चर्चा तो ये भी है कि लीना के अलावा टीवी पर बुजुर्ग दिखना मिशाल रहेजा (राजा), शिखा सिंह (आलिया) और रुचि सावरन को भी नहीं पसंद है। इसलिए ये तीनों भी शो छोड़ने वाले हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=IJVKVHxkSmY