
श्रीनगर । कुपवाड़ा के मावर-लंगेट में गुरुवार को आतंकियों ने सैन्य गश्तीदल पर घात लगाकर हमला किया। हमले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। जवानों के मोर्चा संभालने के बाद आतंकी भाग गए। अधिकारियों ने बताया कि बटगुंड-मावर में सुबह सेना की 30 आरआर के जवानों का दल नियमित गश्त पर था।
कुपवाड़ा में फिर आतंकी हमला
अचानक जंगल में छिपे आतंकियों ने गश्तीदल पर फायरिंग कर दी। आतंकियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की। जवानों ने खुद को बचाते हुए पोजशीन लेकर जवाबी फायर किया, लेकिन आतंकी तब तक भाग निकले थे। जवानों ने फौरन पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और आतंकियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान भी चलाया। आंतकियों का सुराग नहीं मिला।
पिछले महीने कुपवाड़ा में ही नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को एक जवान शहीद हो गया वहीँ चार जवान घायल हो गए। वहीं 27 मई को सुरक्षाबलों और सेना के बीच हुए मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये थे।