कुकृत्य :तलाक के बाद लड़की को 10 हज़ार में बेचा, अलग-अलग जगह हुई कई बार गैंगरेप का शिकार !

हापुड़ उत्तर प्रदेश में एक जिला है. यहां से एक महिला के खुद को जला लेने का मामला सामने आया है. लेकिन पूरी कहानी इससे कहीं ज्यादा डरावनी है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार एक विधवा ने खुद को जलाने की कोशिश की. इसमें उसका शरीर 80 फीसद जल गया. लड़की हॉस्पिटल में एडमिट हुई. वहां से उसका वीडियो बना जिसमें वो अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बता रही थी.

वो वीडियो वायरल हुआ. तब जाकर लोगों को उस लड़की की कहानी पता चली. हापुड़ से हमारे रिपोर्टर देवेन्द्र सिंह ने इस पूरे मामले में जानकारी उपलब्ध कराई.

 

रमा* (बदला हुआ नाम) की शादी मात्र 14 की उम्र में करा दी गई थी. ऐसा उसने खुद अपनी तहरीर में लिखा. पति से मनमुटाव होने के बाद वो अलग हो गई. उससे एक बेटा भी था.

तलाक होने के बाद लड़की के पिता और रिश्ते की बुआ ने 10 हजार रुपए लेकर उसे और उसके बेटे को किसी और आदमी के पास भेज दिया. उस आदमी के साथ रमा का एक और बच्चा हुआ.

उस आदमी ने कुछ लोगों से क़र्ज़ ले रखा था. उस कर्ज की एवज में उसने रमा को घरों में काम करने भेजना शुरू कर दिया. वहां कथित तौर पर उसका बार-बार अलग-अलग घर में अलग-अलग लोगों ने रेप किया. इन्हीं में से एक रेप की वजह से वह प्रेगनेंट हो गई, जिससे उसे फिर एक बच्चा हुआ. उसने ये बात बताई तो उसे चुप करा दिया गया.

ATM फ्रॉड करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, एक पर था 10 हज़ार का इनाम !

ये पूरा मामला एक दिन या एक महीने का नहीं है. पांच साल पहले ये सब होना शुरू हुआ. जहां भी रमा काम करने गई वहां लोगों ने अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया. वो बार-बार गुहार लगाती रही, किसी ने उसकी नहीं सुनी. इनमें से कुछ मामले तीन साल पुराने हैं, कुछ दो साल.

उसने हापुड़ के एसपी से भी इसकी शिकायत की, लेकिन वहां भी किसी ने रमा की नहीं सुनी. हारकर रमा ने 28 अप्रैल को खुद को आग लगा ली. अब वो दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती है.

अस्पताल में ही रमा का एक वीडियो बना जो वायरल हुआ और उस वीडियो में रमा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने पैसे खाए और कुछ नहीं किया.

इस मामले ने दिल्ली महिला आयोग का भी ध्यान खींचा, अब जाकर रविवार को इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. एक महिला ने परेशान होकर खुद को आग लगा ली तब जाकर उसकी शिकायत सुनी गई. हापुड़ के एसपी यशवीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. गांववालों से भी बातचीत करके सच का पता लगाने की कोशिश की जाएगी.

इस मामले में अलग-अलग मीडिया हाउस इस लड़की की उम्र अलग-अलग बता रहे हैं. कहीं इसे 20 साल की बताया गया है तो कहीं इसकी उम्र 25 से अधिक बताई गई है. अपनी तहरीर में रमा ने ये लिख कर दिया है कि वो दस साल पहले 14 साल की थी जब उसकी पहली शादी हुई. लेकिन FIR में उसी जन्मतिथि 2001 की है. इन सब बातों को लेकर क्लैरिफिकेशन जांच के बाद ही मिल पाएगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स उसे विधवा बता रहे हैं, लेकिन वो तलाकशुदा है. इस वक़्त एक व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही हैं.

 

LIVE TV