कुंभ घूमने के दौरान कोई भी हो परेशानी, तो बस डायल करें ये नंबर

प्रयाग कुंभ को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में प्रशासन भी बड़े स्तर पर तैयारियों को पूरा करने में जुट गया है। मेला में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए शासन ने प्रयागराज जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के संपर्क सूत्र को जारी किया है। जिसमें उनके पदनाम के साथ मोबाइल नंबर भी दर्ज हैं।

कुंभ

अगर मेला में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। जिससे संबंधित व्यक्ति तक तत्काल सहायता पहुंच जाएगी।

कुंभ मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी भी पिछले दिनों प्रयागराज के दौरे पर आए थे। उनके अलावा सीएम योगी भी कई बार तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। प्रशासन ने मेला की सुरक्षा को लेकर भी चाक-चौबंद व्यवस्था की है। जिसके लिए एटीएस की टीम भी लगी हुई है।

आलोचकों का इंतजार हुआ ख़त्म, नरेंद्र मोदी पर बनने जा रही फिल्म, यहां से शुरू होगी शूटिंग

स्वच्छता का दिया जा रहा संदेश
कुंभ -2019 के ट्विटर हैंडल पर स्वच्छता और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश जारी किया गया है। इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा की गई हैं। साथ ही दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन के रूप में होने वाले इस दिव्य कुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की सेवा, सहायता के लिए तत्पर रहने और स्वच्छता मुहिम में सहयोग करने की अपील की गई है।

ईरान के सभी सैन्य सलाहकार इराक से लौटे : राजदूत

ट्विटर हैंड पर जारी कुंभ स्नान की एक तस्वीर पर संदेश जारी किया गया है। अपील की गई है कि कुंभ मेला के आयोजन में सहयोग के लिए कदम बढ़ाएं। कुंभ को दिव्य व भव्य बनाने के लिए आग्रह किया गया है। मेला क्षेत्र में स्वच्छता का ध्यान रखने, शौचालयों का उपयोग करने व मेला से संबंधित विभागों के कर्मचारियों से सामंजस्य स्थापित करने की सीख भी दी गई है। साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए कई सुझाव भी हैं।

 

LIVE TV