आलोचकों का इंतजार हुआ ख़त्म, नरेंद्र मोदी पर बनने जा रही फिल्म, यहां से शुरू होगी शूटिंग

मुंबई। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के जीवन पर बनने वाली फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर आया है तब से राजनीति गर्मा गई है। कोई इसे बीजेपी का कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार बता रहा है तो अब नरेंद्र मोदी पर फिल्म की मांग कर रहा है। खबर पीएम मोदी के ऊपर फिल्म की मांग करने वालों के लिए है।

खबरें आ रही हैं कि जल्द ही पीएम मोदी के जीवन पर फिल्म बनेगी। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार विवेक ओबोरॉय निभाएंगे। एक अखबार बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की जल्द बायोपिक बनने वाली है। फिल्म में एक्टर विवेक ओवरोय पीएम मोदी का किरदार अदा करेंगे। फिल्म की शूटिंग 2019 से शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी।

खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि विवेक ओबोरॉय ने अपने किरदार की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हांलांकि अभी फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है लेकिन एक्टर-डायरेक्टर तय हो चुके हैं। फिल्म को ‘मैरी कॉम’ के निर्देशक ओमंग कुमार डायरेक्ट करेंगे।

पहले अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि अभिनेता परेश रावल मोदी का किरदार निभा सकते हैं। लेकिन परेश रावल ने अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि वो लोग स्क्रिप्ट को लॉक करने वाले हैं। सितंबर- अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। परेश रावल ने आगे ये भी कहा था कि नरेंद्र मोदी के किरदार को उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता।

बॉलीवुड में बायोपिक का दौर चल रहा है। महेंद्र सिंह धोनी, संजय दत्त, मैरी कॉम, मिल्खा सिंह जैसे अभिनेता और खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्में बन चुकी हैं। मनमोहन सिंह के जीवन पर बनने वाली फिल्म में अनुपम खेर उनका किरदार निभा रहे हैं। अनुपम खेर का मानना है कि मनमोहन सिंह के किरदार को निभाने के बाद वो उनके फैन हो गए।

हनीमून पर रवाना हुए दीपिका-रणवीर, एयरपोर्ट पर नज़र आया ये लुक

यह फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है। अक्षय खन्ना फिल्म में बारू का किरदार निभा रहे हैं। बारू की किताब जब आई थी उस वक्त काफी राजनीतिक विवाद देखने को मिले थे।

LIVE TV