किसान करेंगे टोल प्लाजा फ्री और हाईवे जाम, निहंग का भी मिला समर्थन

केंद्र सरकार और किसान यूनियनों में जारी गतिरोध के बीच शनिवार को किसान टोल प्लाजा फ्री करेंगे और राजमार्ग जाम करेंगे। 9 दिसंबर को सरकार का प्रस्ताव ठुकराने के बाद किसानों की ओर से आंदोलन तेज करने की घोषणा की थी। बीकेयू प्रमुख बलबीर एस राजेवाल की ओर से कहा गया कि रिलायंस और अडानी के टोल प्लाजा फ्री करेंगे। इसी के साथ 14 दिसंबर को डीसी ऑफिस और बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा।

भारतीय किसानों की ओर से कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि यह मनमाना, अंसवैधानिक और किसान विरोधी है। वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि किसानों ने सरकार के प्रस्ताव का जवाब हीं नहीं दिया है। जारी गतिरोध के बीच आंदोलन को धार देने वाने के लिए आक्रामक स्वभाव और पारंपरिक हथियारों के लिए जाने जाने वाले निहंग सिखों ने भी किसानों के समर्थन का फैसला किया है। जिसके बाद देश के कोने-कोने से निहंग जत्थे में दिल्ली पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी सिंघु बॉर्डर पर कई जत्थों ने सिंघु बॉर्डर पर दस्तक दी। इसी के साथ छत्तीसगढ़ से भी किसानों का जत्था वहां पहुंचा। किसानों के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी किसान आंदोलन के समर्थन में उतर आई है। दोनों ही राजनीतिक दलों की ओर से 14 दिसंबर को पंजाब में अलग-अलग प्रदर्शन की बात कही गयी है।

LIVE TV