किसान आंदोलन : दिल्ली को छोड़ पूरे देश में कल फिर आंदोलन करेंगे किसान, जानें क्या है प्रशासन की तैयारी

*गरिमा सिंह

सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली में करीब ढाई माह से किसान आंदोलन जारी है। किसान कल दिल्ली को छोड़कर पूरे देश मे करेंगे चक्का जाम , संयुक्त किसान मोर्चे ने कल यानी कि शनिवार को एनसीआर में 12 से दोपहर 3 बजे तक किसान चक्का जाम करने की घोषणा की है। वहीं किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है।

दिल्ली-एनसीआर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलों (सीआरपीएफ) की 31 कंपनियों की तैनाती दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दी गई है। दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ की सभी यूनिट्स से कहा गया है कि वे अपनी बसों पर लोहे का जाल लगा लें।

LIVE TV