किसानों से डर कई दिल्ली पुलिस? सभी को नहीं देगी गणतंत्र दिवस परेड के पास

देश का राष्ट्रपर्व यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) आने वाला है। वहीं लोगों के बीच इसे लेकर काफी उत्सुक्ता है। आपमें से बहुत से लोग इस दिन दिल्ली परेड देखने के लिए जाते हैं। लेकिन अगर इस साल भी आप दिल्ली जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए निराशाजनक साबित हो सकती है। बता दें कि देश भर में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है खास तौर से राजधानी दिल्ली में। वहीं दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे कृषि कानूनों का विरोध भी चिंताए बढ़ा रहा है। इन्ही कारणों को ध्यान में रख सरकार ने इस बार की परेड में बाहरियों को आने की अनुमित न देने का फैसला लिया है।  

इस बात की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को राजपथ पर पहली बैठक हुई थी। इसमें दिल्ली पुलिस, एनडीएससी, पीडब्ल्यूडी व रक्षा मंत्रालय समेत तमाम एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त जसपाल सिंह ने सवाल उठाया था कि इस बार 26 जनवरी के पास कैसे बेचे जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारी के द्वारा दिल्ली परेड के पास को लेकर सवाल पर जवाब देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि इस बार के पास सिर्फ दिल्ली वासियों को ही दिए जाएंगे। इसे लेकर उन्होंने सुझाव दिया कि पास देते समय व्यक्ति से पहचान पत्र मांगा जाए। इस फैसले के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि पास सभी को दिया जाए और उसे किसी आंदोलन कर रहे किसान ने खरीद हंगामा करने लगे तो इस से दिल्ली का महौल खराब हो सकता है। वहीं इस तरह की घटना एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन सकती है।

अधिकारी ने दावा किया कि अगर पास केवल दिल्ली वालों को ही दिया जाए तो इस ततरह की घटना की संभावना कम हो सकती है। बता दें कि देश में कोरोना से खराब हालातों को ध्यान में रखते हुए सिर्फ 25 हजार पास ही बेचे जा रहे हैं। किसानों के लेकर जब दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने रक्षा मंत्रालय से बात की तो तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर ही आगे की रणनीति तय होगी।

LIVE TV