किसनों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ सकती है किसान क्रेडिट लिमिट

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों विरोध लगातार बढडता जा रहा है। 1 फरवरी को संसद में बजट (Budget) पेश होने वाला है। आर्थिक सर्वे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत देते हुए कहा कि सरकार किसानों को कुछ बड़ा तोहफा दे सकती है. उम्मीद जातायी जा रही कि सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकती है।

किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से किसान अपनी फसल का बीमा भी करा सकते हैं। जब किसी कारण उनकी फसल नष्ट होती है, तो उन्हें मुआवजा भी दिया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को बहुत ही कम ब्याज पर कर्ज मुहैया कराया जाता है।

किसानों को साहूकारों के चुंगल से मुक्ति दिलाने और खेती के कामकाजों के लिए सस्ती दर पर लोन मुहैया कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एक शानदार योजना है. इस योजना में किसान को 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. बजट 2021 में उम्मीद की जा रही है कि सरकार लोन की इस लिमिट को और बढ़ा सकती है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, सोमवार को संसद के पटल पर आम बजट (Budget 2021) पेश करेंगी। इस बजट में किसानों के लिए बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. इस समय किसानों का मुद्दा ही पूरे देश में छाया हुआ है. इसलिए केंद्र सरकार किसानों के लिए किसी बड़ी योजना की घोषणा कर सकती है।

बताया जा रहा है कि मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकती है. किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को बहुत ही कम ब्याज (kcc interest rate) पर कर्ज मुहैया कराया जाता है. 

किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर ब्याज

किसान क्रेडिट कार्ड के आधार पर लिए गए लोन पर 7 फीसदी की दर से ब्याज लगता है. लेकिन, अगर किसान एक लोन को एक साल के भीतर चुकता कर देता है तो उसे इस पर महज 4 फीसदी का ब्याज देना होगा।

फसल का बीमा
यह किसानों के लिए बहुत ही अच्छी स्कीम है. किसान क्रेडिट कार्ड की वजह से किसान अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते हैं जिस किसी भी कारण से अपनी फसल नष्ट होने पर उनको मुआवजा भी दिया जाता है. बाढ़ की स्थिति में फसल के पानी में डूबने से खराब होने या फिर सूखा पड़ने पर फसल के जल जाने पर किसान क्रेडिट कार्ड बहुत काम आता है।

किसान क्रेडिट कार्ड की खासियत
• केसीसी खाते में लोन पर बचत बैंक की दर पर ब्याज दिया जाता है.
• केसीसी कार्ड धारकों के लिए मुफ्त एटीएम सह डेबिट कार्ड मुहैया किया जाता है.
• भारतीय स्टेट बैंक स्टेट बैंक किसान कार्ड नाम से डेबिड/एटीएम कार्ड देता है.
• केसीसी में 3 लाख रुपये तक के कर्ज के लिए 2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट मिलती है.
• समय से पहले कर्ज चुकाने पर 3% प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है.
• केसीसी के लोन पर फसल बीमा की कवरेज मिलती है. 
• पहले साल के लिए लोन की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद के खर्च और जमीन की लागत के आधार पर तय की जाती है.

किसान क्रेडिट कार्ड की शर्त
• 1.60 लाख रुपये तक के कर्ज के लिए किसी भी तरह की प्रतिभूति की जरूरत नहीं.
• एक साल या कर्ज चुकाने की तारीख तक, इनमें से जो भी पहले हो, 7% की दर से ब्याज लगाया जाएगा.
• देय तिथियों के अंदर चुकौती न होने के मामले में कार्ड दर पर ब्याज देना पड़ेगा.
• देय तिथि के बाद छमाही तौस से चक्रवृद्धि ब्याज लगेगा.

क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के लाभ
• किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते है.
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सभी किसानो को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
• किसान क्रेडिट कार्ड के ज़रिये 1.60 लाख रुपये का लोन केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा.
• इस योजना का लाभ देश के 14 करोड़ किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा.
 

LIVE TV