जनवरी में तीसरे बच्चे की मां बनेंगी किम कर्दाशियां

किम तीसरी बार मांलॉस एंजेलिस : सुर्खियों में रहने वाली रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से नहीं बल्कि किम तीसरी बार मां बनने की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं.

वैसे तो किम आज उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, जहां उनकी सारी ख्वाहिशें पूरी हो चुकी हैं. लेकिन किम का एक ऐसा सपना है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. किम चाहती हैं कि उनका बड़ा परिवार हो. अब यह चाहत पूरी होने वाली है. वह जल्द ही तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं.

यह भी पढ़ें : किम जैसा शरीर पाने के लिए खर्च किए करोड़ों रुपए

दरअसल किम का तीसरा बच्चा सेरोगेसी के जरिए इस दुनिया में कदम रखेगा. किम की सेरोगेट तीन महीने की प्रेग्नेंट हैं और वह जनवरी 2018 को बच्चे को जन्म दे सकती है.

बीते दिनों ही किम ने एक निजी टीवी शो के दौरान तीसरी बार मां बनने की इच्छा जाहिर की थी. किम प्लेसेंटा यानी बीजाण्डासन की बीमारी से जूझ रही हैं. बीजाण्डासन (Placenta) यह वह अंग है जिसके द्वारा गर्भाशय में स्थित भ्रूण के शरीर में माता के रक्त का पोषण पहुंचता रहता है और भ्रूण की वृद्धि होती है. यह अंग माता और भ्रूण के शरीरों में संबंध स्थापित करने वाला होता है.

यह भी पढ़ें : बोस्निया युद्ध पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे टॉम हार्डी

इस बीमारी के चलते रोगी महिला बच्चे की डिलीवरी के दौरान बेहद दर्द और कई अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता है और कभी- कभी जान जाने का खतरा भी होता है. इस वजह से ही डॉक्टर्स ने किम को तीसरा बच्चा पैदा करने से मना कर दिया था.

 

LIVE TV