पाकिस्तान में किन्नर को मारी गई गोली

किन्नर को गोलीइस्लामाबाद| पाकिस्तान के पेशावर में शनिवार को एक किन्नर को गोली मार दी गयी। इससे किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया है।

किन्नर को गोली लगी, भर्ती

वेबसाइट ‘डॉन ऑनलाइन’ के मुताबिक, पुलिस ने पीड़ित की पहचान दीदार के रूप में की है। चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया हैं।

खैबर टीचिंग हॉस्पिटल (केटीएच) के वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, “उसे बांह में गोली मारी गई। हमने उनका प्रारम्भिक उपचार करने के बाद शल्य चिकित्सा वार्ड में भर्ती कर दिया।”

इस घटना के बाद केटीएच अस्पताल के बाहर किन्नरों की भारी भीड़ जमा हो गई।

दीदार ने ‘डॉन न्यूज’ को बताया कि वह कथित हमलावर शाहिद के घर अपने उधार दिए पैसों को लेने गई थी जिसे शाहिद ने देने से मना करते हुए उसे प्रताड़ित भी किया।

खैबर पख्तूनख्वा के किन्नर संस्था की अध्यक्ष फरजाना ने अपने समुदाय के लिए सुरक्षा की मांग की है।

खैबर पख्तूनख्वा में किन्नरों के खिलाफ हिंसा की इस साल यह छठी घटना है।

इससे पहले इस साल किन्नर अलीशा को कथित तौर पर गोली मार दी गई थी। गंभीर रूप से घायल अलीशा ने पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (एलआरएच) में दम तोड़ दिया था।

LIVE TV