कितना सेफ हैं इस वायरस के चलते कार या बाइक चलाना ,जानें खास जानकारी

देश भर में लॉकडाउन की घोषणा हो गई है, ऐसे में अगर आपके पास कर्फ्यू ड्यूटी पास है तभी आप घर से बाहर निकल सकते हैं। इस स्थिति में आपकी मदद के लिए आज हम आपको बताएंगे कि आपकी कार या बाइक आखिरकार कितनी सुरक्षित है।कोरोना वायरस के चलते कार या बाइक चलाना सेफ है या नहीं, जानें

इन 5 बातों का रखें  खास  ध्यान
1.
अपने वाहन के मुख्य जगहों जैसे कि (डोर लॉक, स्टीयरिंग व्हील, गियर, हैंडल) को सैनिटाईज करें।
2. अपनें मुंह को मास्क से कवर करें और हाथों में ग्लव आदि पहन ले।
3.यात्रा के दौरान बाहरी व्यक्ति को वाहन से दूर रखें और खुद भी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में ना आएं।
4. अपने वाहन में कोई भी चीज रखने से बचें।
5.अपने साथ सैनिटाईजर रखना न भूलें।

कोरोना वायरस की खबरें देख हुई पैनिक ये एक्ट्रेस खुद को किया क्वारनटीन में…

वर्तमान के माहौल पर अगर ध्यान दिया जाए तो वाहन से किसी भी प्रकार का सफर अधिक सुरक्षित नहीं है। कोरोना वायरस से अगर आप खुद को बचाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डब्ल्यूएचओ कि गाइडलाइन्स तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने की जरूरत है।

LIVE TV