
मुंबई। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के अब तक चार मिनी ट्रेलर लॉन्च हो चुके हैं। जल्द ही फिल्म का दूसरा गाना लॉन्च होने वाला है। फिल्म के दूसरे गाने से पहले किंग खान ने फैंस को तोहफा दे डाला है।
बीते दिन ‘जब हैरी मेट सेजल’ का चौथा मिनी ट्रेलर लॉन्च हुआ है। चार मिनी ट्रेलर लॉन्च करने के बाद किंग खान ने फैंस की सहूलियत के लिए एक जुगाड़ ढूंढ निकाला है।
शाहरुख ने चारों मिनी ट्रेलर मिलाकर एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किए इस वीडियो में चारो मिनी ट्रेलर को एक वीडियो के रूप में देखा जा सकता है। शाहरुख के मुताबिक यह वीडियो दर्शकों की सहूलियत के लिए है। दर्शकों को फिल्म के सभी मिनी-ट्रेलर को देखने के लिए भटकना न पड़े। उन्हें एक वीडियो में ही सभी मिनी ट्रेलर देखने को मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: स्पेन में हिना को नहीं कोई पेन, शेयर की बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें
चौथे मिनी ट्रेलर को लॉन्च करने से एक दिन पहले शाहरुख ने अपने दूसरे गाने की जानकारी भी दी थी। किंग खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अपने गाने की एक लाइन शेयर की थी।
फिल्म का चौथा ट्रेलर काफी मस्त है। चौथे ट्रेलर में सेजल का किरदार निभा रही अनुष्का शर्मा अपने नाम का मतलब बताती नजर आ रही हैं। हालांकि हैरी का किरदार निभा रहे शाहरुख को सेजल के नाम का मतलब जानने में कोई दिलचस्पी नहीं होती है।
फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। पर्दे पर हैरी और सेजल की मुलाकात और उसके बाद के किस्से देखना काफी दिलचस्प होगा। यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
फिल्म की टीम ‘जब हैरी मेट सेजल’ को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। इस फिलम के प्रमोशन के लिए कई नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। फिल्म के पहले गाने को लॉन्च करने के लिए भी अनोखा तरीका अपनाया गया था।
U don’t need to look far away for what u seek! It’s right here altogether, Jab #MiniTrails Met #MiniTrails. @AnushkaSharma @RedChilliesEnt pic.twitter.com/vHuBJ42enS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 30, 2017