यूपी चुनाव : आज भी काशी में गूंजेंगे हर-हर मोदी के नारे

काशी नगरीलखनऊ: शनिवार को हुए धमाल के बाद आज एक बार फिर पीएम मोदी काशी नगरी की सड़कों पर उतरने जा रहे हैं. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में आज भी रोड शो और रैलियां करने वाले हैं. बनारस में यूपी चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होना है और यहां की 40 सीटों पर कब्ज़ा करने की होड़ में सारे दल सियासी दंगल में कूद पड़े हैं.

काशी नगरी में गूंजेंगे हर-हर मोदी के नारे

पीएम मोदी का रोड शो आज दो चरणों में संपन्न होगा. पीएम का पहला रोड शो दोपहर 3 बजे शुरू होगा. 5 किलोमीटर के इस रोड शो की शुरूआत बनारस के पुलिस लाइन से होगी. यहां से पीएम मोदी का रोड शो पांडेय पुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग, पटेल धर्मशाला, सिंह मेडिकल चौराहा और सरदार पटेल चौराहा होते हुए काशी विद्यापीठ के खेल मैदान पहुंचेगा. साढ़े पांच बजे के करीब यहां पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के दूसरे रोड शो की शुरूआत शाम करीब साढ़े सात बजे काशी विद्यापीठ से होगी. यहां से रोड शो का काफिला मलदहिया में पटेल मूर्ति, सिगरा रथयात्रा और महमूरगंज होते हुए डीएलडब्ल्यू पहुंचेगा. यहां प्रधानमंत्री मोदी शहर के प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी के रात में रुकने की व्यवस्था भी यहीं की गई है.

आज के कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी दोपहर करीब ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे से उनका रोड शो शुरू हो जाएगा.

तीन दिन के दौरे पर बनारस पहुंचे पीएम मोदी, सोमवार को भी अहम कार्यक्रम करने वाले हैं. सोमवार को वो गढ़वाघाट आश्रम जाएंगे. इसके बाद दोपहर बारह बजे शास्त्री जी के निवास पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम है और दोपहर 1 बजे खुशीपुर में मोदी की जनसभा होनी है.

LIVE TV