काशी को PM मोदी ने दी 870 करोड़ की सौगात, नई डेयरी का शिलान्यास,जानें महत्वपूर्ण बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 870 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, काशी में श्रद्धालुओं का तांता इस बात का साक्षी है कि PM जी ने काशी को वैश्विक मंच पर स्थापित करने हेतु 7.5 वर्ष पहले जो बात कही थी, उसके तहत आध्यात्मिक/सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाइयां देकर काशी को नई पहचान दिलाई है। आज काशी में एक नई डेयरी का शिलान्यास हो रहा है। काशी को 2,100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उपहार भी विकास के रूप में प्राप्त हो रहा है।

उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्मजयंती है। उनकी स्मृति में देश, किसान दिवस मना रहा है। हमारे यहां गाय की बात करना, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है। गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूजनीय है। गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है।

प्रधामंत्री ने कहा, भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना, आज हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसी कड़ी में आज यहां बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है। मेरा अटूट विश्वास है कि देश का डेयरी सेक्टर, पशुपालन, श्वेत क्रांति में नई ऊर्जा, किसानों की स्थिति को बदलने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है। पशुपालन, महिलाओं के आर्थिक उत्थान, उनकी उद्यमशीलता को आगे बढ़ाने का बहुत बड़ा जरिया है।

LIVE TV