कालेधन पर लगाम के लिए एक्‍सपायरी डेट के साथ हो करेंसी नोटों का चलन

कालेधन पर लगामनई दिल्ली। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद जयदेव गाला ने बड़े नोटों की जमाखोरी रोकने के लिए राज्यसभा में अनोखे किस्म का प्रस्ताव रखा है। गाला के प्रस्ताव अनुसार बड़े नोटों की छपाई एक्सपायरी डेट के साथ होनी चाहिए और 2000 की जगह 200 के नोटों को प्रचलन में लाया जाना चाहिए। जिससे देश में कालेधन पर लगाम कसी जा सकती है।

बता दें, फाइनेंस बिल 2017 को लेकर राज्यसभा की तरफ से प्रस्तावित 5 संशोधनों पर चर्चा के दौरान सांसद जयदेव गाला ने अपना सुझाव दिया।

सांसद ने कहा,  बड़े नोटों के साथ एक्सपायरी डेट होनी चाहिए। इसकी मदद से हम समय-समय पर नोटबंदी कर सकते हैं। गाला ने आगे यह भी सुझाव दिया कि 2000 रुपये के नोटों को हटा कर 200 रुपये के नोट लाए जाने चाहिए। सांसद गाला ने सरकार को सलाह दी कि करदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें कुछ सुविधाएं भी दी जानी चाहिए।

गौरतलब है कि, मोदी सरकार ने 8 नंवबर 2016 को आधी रात से नोटबंदी का ऐलान किया था। जिसके अनुसार 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट प्रचलन से हटा दिए गए थे और उनकी जगह पर 2000 और 500 रुपये के नए नोट लाए गए थे। सरकार का तर्क था कि देश में कालेधन का खात्मा करने के लिए ये एक जरुरी कदम था।

LIVE TV