कालेधन पर नोटबंदी से बड़ा वार, स्विस बैंक में छुपा पैसा भी अब निकलेगा बाहर

कालेधन पर नोटबंदीदिल्ली। आखिरकार पीएम नरेंद्र मोदी की मुहिम रंग लाने लगी है। कालेधन पर नोटबंदी से बड़ा वार कर दिया गया है। नोटबंदी के वार ने कालाधन रखने वालों की कमर तोड़ दी है। लेकिन अब ऐसे लोगों की सांसें रोकने की तैयारी भी कर ली गई है। मोदी सरकार कालेधन पर अब इतिहास का सबसे बड़ा वार करने को तैयार है।

खबर है कि भारत और स्विटरलैण्‍ड ने उस ज्वाइंट डिक्लेरेशन पर दस्तखत कर दिए हैं, जिसके तहत दोनों देशों के बीच कालेधन की आवाजाही की जानकारी साझा करने पर सहमति बनी है।

कालाधन छुपाने वालों के लिए स्विटजरलैण्‍ड स्वर्ग की तरह है। वहां के स्विस बैंक में देश के अरबों रुपए छुपाए गए हैं। साल 2014 में भाजपा की सरकार बनने से पहले ही पीएम मोदी ने कहा था कि वह स्विस बैंक में जमा किए गए भारतीयों के कालेधन को लेकर आएंगे। अब इस समझौते के बाद उनके वादे को पूरा करने का वक्त करीब आ गया लगता है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक भारत और स्विटजरलैण्‍ड के बीच समझौते पर दस्तखत कर दिए गए हैं। अब स्विटरलैण्‍ड के स्विस बैंक में छुपाए गए भारतीयों की कालेधन की पोल कभी भी खुल सकती है।

LIVE TV