‘काला दिवस’ मनाने से पीछे नहीं हट रहे किसान, दिल्ली पुलिस ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

देश में कोरोना के चलते किसान आंदोलन पूरी तरह से शांत हो चुका है। जिसको ध्यान में रखते हुए अब किसान नेता एक बार फिर से आंदोलन को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को दोबारा तेज करने के लिए किसानों में नया जोश भरा जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को काला दिवस मनाने का बड़ा एलान किया है। वहीं अब किसान काला दिवस मनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने उन्हें चेतावनी भी दी है। पुलिस ने कहा कि अगर किसान बात मानने के बजाए कानून को अपने हाथ में लेंगे तो उन्हें कार्रवाई करने पर विवश होने पड़ेगा।

यदि बात करहें किसान संगठनों की तो उन्होंन आज के दिन किसान भाइयों से अपील करते हुए अपने घरों, दुकानों व वाहनों पर काला झंडा लगाने की अपील की। बता दें कि एक ओर जहां पुलिस प्रदर्शन कर रहे किसानों को पीछे पटने पर मजबूर कर रही है वहीं विपक्षी दल किसानो का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी के नेता किसानों को अपना समर्थन देने के लिए आगे आए। आप ने केंद्र से अपील करते हुए कहा कि तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त कर दे। वहीं आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इन कानूनों को जबरन किसानों पर थोप रही है। अब देखना यह होगा कि किसानों की आग की लपटों का असर क्या सत्तारुढ़ी सरकार पर पड़ेगा? या फिर किसानों को इन कानूनों से ही समझौता करने पड़ेगा?

LIVE TV