कार ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, कार खरीदने से पहले जरुर जान लें ये बात

BS-4 वाहन 31 मार्च तक ही देश में बिक सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट  ने कार निर्मता कंपनियों की याचिका को ठुकरा दिया है. गौरतलब है कि कंपनियों ने अप्रैल के अंत तक बिक्री की अनुमति मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई 2018 को ही यह आदेश दिया था कि 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ BS-6 गाड़ियों की बिक्री हो सकेगी.

कार खरीदने से पहले जरुर जान लें ये बात

कार खरीदने से पहले जरुर जान लें ये बात-

बता दें कि अगस्त में वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था की उच्चतम ग्रोथ को हासिल करने के लिए ऑटो मोबाइल सेक्टर के लिए बड़ी राहत दी थी. उस दौरान उन्होंने BS-4 मानक वाले वाहनों की खरीद और रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई थी. उन्होंने कहा था कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े देश खराब अर्थव्यवस्था से गुजर रहे हैं. हालांकि, सीतारमण ने ये भी कहा था कि भारत की ग्रोथ दूसरे कई देशों से बेहतर है.

Hyundai और Honda अपने ग्राहकों के लिए जल्द लाने जा रहीं हैं जबरदस्त ऑफर

बीएस 4 के लिए 31 मार्च है अंतिम तारीख-

वित्तमंत्री ने ऑटो मोबाइल सेक्टर के लिए बड़ी राहत देते हुए बीएस 4 वाहन की खरीद और रजिस्ट्रेशन की तारीख अब 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दी थी. यानी रजिस्ट्रेशन फीस की समीक्षा को जून 2020 तक टाला गया था. सरकार ने सरकारी विभागों द्वारा नई गाड़ियों के खरीदने पर लगाए बैन को वापस लिया था. 31 मार्च 2020 तक खरीदे गए BS-4 वाहन मान्य होंगे.

LIVE TV