कार्यकर्ताओं ने प्रियंका को बनाया ‘झांसी की रानी’, मोदी-योगी के गढ़ पर दांव
आधिकारिक तौर पर कांग्रेस का हिस्सा बन चुकीं प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी क्षेत्र को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाई गईं प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त जोश नजर आ रहा है. शायद यही वजह है कि अलग-अलग इलाकों से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग की जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के बाद गोरखपुर सीट से प्रियंका को उम्मीदवार बनाने की अपील की है.
प्रियंका को उम्मीदवार बनाने की मांग वाले दो पोस्टर गोरखपुर में लगाए गए हैं. इनमें से एक पोस्टर में प्रियंका गांधी को झांसी की रानी के रूप में दिखाया गया है. जबकि दूसरे में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से गुजारिश भरा संदेश लिखा है.
पहले पोस्टर में जिला कार्यकर्ताओ ने मांग की है कि प्रियंका गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाए. पोस्टर में नारा दिया गया ‘गोरखपुर की यही पुकार, प्रियंका गांधी सांसद इस बार.’ जिला कांग्रेस के महासचिव अनवर हुसैन ने बताया कि हम लोग प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने से बहुत खुश हैं और पार्टी से मांग करते हैं कि उन्हें इस बार गोरखपुर से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जाए.
नानाजी के एक वाक्य ने बदल दी आंध्र की बेटी की जिंदगी!
इस दूसरे पोस्टर में प्रियंका गांधी को झांसी की रानी के रूप में सफेद घोड़े पर सवार दिखाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है कि ‘चारों तरफ बज रहा डंका बहन प्रियंका, बहन प्रियंका.’ साथ ही ये भी लिखा गया है कि देश की अब यही पुकार कांग्रेस आए अबकी बार.
पोस्टर में प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी, सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के फोटो भी लगे हैं. राहुल के फोटो के साथ नेक्स्ट पीएम यानी अगला प्रधानमंत्री भी लिखा गया है.