कार्तिक पूर्णिमा पर हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगा मेला, सभी जगहों से पहुंचे करीब 20 लाख श्रृद्धालु

REPORT-DARPAN SHARMA/HAPUR

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेले में कई राज्यों हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली समेत कई जिलों से पहुंचे करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने गढ़मुक्तेश्वर गंगा में अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए दीपदान किया और गंगा स्नान किया और अपने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अपने परिवार में सुख और शांति के लिए माँ गंगा से प्रार्थना भी की और साथ ही अपने पूर्वजो के लिए आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

दीपदान पर उमड़े श्रद्धालु

वही पुलिस ने श्रद्धालु की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हुए थे और गंगा में एनडीआरएफ की टीम समेत कई टीमों को भी लगाया गया था और मेले में भारी पुलिस फ़ोर्स को भी तैनात किया गया था।

बताया जाता है की महाभारत युद्ध में मारे गए हजारों सैनिक और असंख्य योद्धाओं की आत्मा की शांति के लिए भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों की मौजूदगी में सर्वप्रथम चतुर्दशी को दीपदान किया था, तब से यह परंपरा चल रही है।

कई राज्यों से लाखो की संख्या में श्रद्धालु दीपदान के लिए घाट पर पहुंचे और सूर्यास्त होते ही दीपदान का सिलसिला शुरू हो गया जो देर रात तक दीपदान जारी रहा और बाद में धार्मिक अनुष्ठान करते हुए पिंडदान किया।

दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर, गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स फिर से 472 के पार

अपनों के बीच से बिछड़ों की याद में दीपदान करते समय आंखें भर आईं। दीयों की रोशनी में गंगा घाट नहाए घाट की छटा देखते ही बन रही थी। बिके पिंडदान की सामग्रीतिगरी गंगा, गढ़ मेले के साथ ब्रजघाट में दीपदान को उमडने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ गंगा घाटों विशेष इंतजाम रहे।

घाटों पर दीपदान की सामग्री लेकर ब्राह्मण मौजूद रहे। पूजा की सामग्री में पिंडदान, दीप, लौंग, बताशे, बांस की चटाई आदि सामग्री गंगा घाटों पर मौजूद रहे। काफी श्रद्धालु अपने घरों से दीपक और घी आदि लेकर गंगा घाट पर पहुंचे थे और दीपदान कर गंगा स्नान किया।

LIVE TV