कार्टून के जरिए विपक्ष पर निशाना , बीजेपी ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। जहां लिहाजा चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। देखा जाये तो वोटर्स को लुभाने के लिए राजनीतिक दल लोकलुभावन वादे कर रहे हैं तो एक-दूसरे पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे हैं।

चुनाव

बता दें की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने एक कार्टून के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक कार्टून शेयर किया जिसमें एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ विपक्ष के सभी नेता खड़े नजर आ रहे हैं। जहां बीच में खड़ी जनता दोनों पक्षों को देख रही है।

हुआ खुलासा , जैश आतंकियों को ISI ने दी अमेरिकन M16 राइफल

दरअसल कार्टून में मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल की उपलब्धियां बताई गई हैं, जिनमें घोटालों पर लगाम, सशक्त सैन्यकरण, जीरो टॉलरेंस आतंक नीति और अंतरिक्ष में महाशक्ति शामिल हैं। वहीं विपक्षी के तमात नेताओं को घोटालों में लिप्त दिखाया गया है।

खबरों के मुताबिक कार्टून में दिखाया गया है कि जनता कह रही है- देश को दमदार चाहिए, दागदार नबता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा। जहां इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।

वहीं पीएम मोदी ने गुरुवार को तीन रैलियों को संबोधित किया और विपक्ष एवं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर देश से गरीबी हटानी है तो कांग्रेस को हटाना होगा।

LIVE TV