कारोबारी के ड्राइवर ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर की 10 लाख की चोरी

REPORT – जावेद चौधरी

गाजियाबादः गाजियाबाद के एक कारोबारी के घर में काम करने वाले ड्राइवर ने एक ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। रक्षाबंधन के दिन यह साजिश रची गई। यह ड्राइवर फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बन गया। और फिर उसने जो कांड किया उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।

गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक का नाम विनोद है। विनोद एक कारोबारी के घर में बतौर ड्राइवर काम कर रहा था। रक्षाबंधन के दिन कारोबारी के घर में चोरी हो गई थी।

10 लाख से ज्यादा की चोरी हुई थी। जिसमें लाखों रुपए कैश और गहने शामिल थे। पुलिस ने लाखों रुपए की नगदी और बाकी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर विनोद को यह पता था कि घर में रक्षाबंधन के दिन कोई नहीं रहने वाला है। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि घर में कितना कैश रहने वाला है।

इसके लिए उसने पहले फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनके कारोबारी के परिवार को फोन किया और इस बात का आकलन कर लिया कि घर में 1 करोड़ के करीब कैश रहने वाला है।बस इसके बाद उसने अपने कुछ साथियों को साथ लिया और घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। वैसे तो ड्राइवर पढ़ा लिखा नहीं है ।

बिजली विभाग का बड़ा कदम, रसूखदारों पर चला बिजली विभाग का डंडा

लेकिन उसने इतनी बड़ी साजिश कैसे रची इस बात को जानने के लिए पुलिस लगी हुई है। माना जा रहा है कि क्राइम का शो देखने के बाद आरोपी ने इस तरह की साजिश रची।

LIVE TV